पटना : फतुहाँ के एन आइ ओ सी क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है रामजन्म सिंह- एन आई ओ सी प्रीमियर लीग जिसमें पुरुस्कारों की बारिश होगी।

वाइट बॉल से होने वाले इस लीग टुर्नामेंट में छः लोकल टीम जिनमें गर्दनीबाग फैलकन्स, दानापुर ड्रैगन्स, आशियाना वॉरियर्स, कंकरबाघ किंग्स, पटना सिटी टाइटन्स, फतुहां फाइटर्स रहेंगे और दो बाहरी टीमों को जगह दी जाएगी।

प्रत्येक टीम के साथ एक मेंटर रहेंगे और सभी टीमों का कैम्प भी लगेगा। औरेंज कैप होल्डर को एक इग्लिश विलो बैट, पर्पल कैप होल्डर को स्पाइक्स शूज, मैन ऑफ द सीरीज को फुल क्रिकेट किट, तथा टॉप फाइव प्लेयर्स को होस्टल फैसिलिटी के साथ ट्रेनिंग की फुल स्कॉलरशिप दी जाएगी, वीनर ट्रॉफी हूबहू आई पी एल के तर्ज पर दी जाएगी।

सारे प्लेयर्स को पार्टिफिकेशन सर्टिफिकेट तथा मेडल दिया जाएगा तथा और भी ढेरों पुरस्कार दिए जाएगे जिसकी घोषणा होनी है। सारे टीम को प्रीमियम क्वालिटी की टीम जर्सी दी जाएगी। प्लेयर रेजिस्ट्रेशन के साथ टीम इंट्री भी ले सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें 06207828450, 8789066157 पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here