मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स इलेवन ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में गायत्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 14 ओवर में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें देवेश आनंद ने 19 रनों की पारी खेली इनके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में खाता भी नहीं खोल सके।गेंदबाजी में फ्रेंड्स इलेवन के तरफ से नवाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके वही नीतीश को दो ,रवि शंकर को दो ,और आरजू को दो विकेट प्राप्त हुए।

जवाब में खेलने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम ने 4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य 47 रन बना लिए।फ्रेंड्स इलेवन के तरफ से आरजू ने 16 रन बनाए वही मतीन 20 रन बनाकर नाबाद रहे।गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से एकमात्र सफल गेंदबाज निट्ट रहे जिन्होंने 3 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

आज के मैन ऑफ द मैच फ्रेंड्स इलेवन के नवाज को दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं अंकित कुमार थे वहीं ऑफलाइन स्कोरर आर्यन एवं ऑनलाइन स्कोरर मुरारी थे।कल का मैच : यंग मेंस क्रिकेट क्लब बनाम बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here