मुंबई: आईपीएल 2022 में एक और स्टार क्रिकेटर की पहचान बनने जा रही है. लखनऊ के नई टीम में जुड़े दिल्ली से खेलने वाले उत्तराखंड के आयुष बदोनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। इससे इसे आईपीएल का नया खोज कहा जा रहा है।

लखनऊ की दिल्‍ली पर जीत के बाद कप्‍तान केएल राहुल ने युवा आयुष बदोनी की जमकर तारीफ की। राहुल ने बदोनी से लगातार कड़ी मेहनत करने और नम्र बने रहने की गुजारिश की है।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आयुष बदोनी जब भी बल्‍लेबाजी करने गया तो हर बार धैर्य रखा और हमारे लिए दबाव में भी प्रदर्शन किया। उनके लिए शानदार सीख रही। उनके लिए जरूरी है कि लगातार कड़ी मेहनत करे और नम्र बना रहे।’

वहीं मैच के बारे में बात करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने कहा, ‘मेरे ख्‍याल से हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पावरप्‍ले ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। हमने काफी लड़ाई की, लेकिन यह सब पावरप्‍ले के बाद किया। गेंदबाजों के बीच अच्‍छी बातचीत हुई और वो जानते थे कि किस लाइन या लेंथ पर गेंद डालना है। उन्‍होंने इसे अच्‍छे से उपयोग किया।’

राहुल ने आगे कहा, ‘हम बस यह जानना चाहते थे कि कितने लक्ष्‍य का पीछा करना है। टीमों के दिमाग में ओस का पहलु जरूर था और इसी कारण हर कोई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता है। पिछले मैच में यहां ज्‍यादा ओस नहीं थी और हम भाग्‍यशाली थे। आज काफी ज्‍यादा ओस थी और मेरे ख्‍याल से सभी को लक्ष्‍य का पीछा करना पसंद था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here