मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार हार के बाद कल बीते रात अपनी पहली जीत हासिल की है। इस जीत में ऑल राउंडर शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई थी। दुबे की धुंआधार बल्लेबाजी के कारण ही चेन्नई ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था और फिर मैच अपने नाम किया। दुबे को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चेन्नई के लिए रोबिन उथप्पा ने भी शानदार पारी खेली और इसके साथ ही शिवम दुबे के साथ चेन्नई के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है 162 रनो की।

दुबे ने आगे कहा ” मेरे लिए यह सम्मान की बात है। मैं इस बार अधिक फोकस लगा रहा हूं और बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं। मैंने कई सीनियर्स से बात की और माही भाई ने भी मेरा खेल सही करने में काफी मदद की है। उन्होंने कहा था कि केवल फोकस लगाकर रखो और स्किल से काम लो।

मैं गेंद को काफी अच्छे से टाइम करना चाहता था। बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए युवी पा हमेशा आदर्श रहते हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा है कि मैं उनके जैसी बल्लेबाजी करता हूं। परिस्थिति और टीम मैनजेमेंट की मांग पर मैं कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here