दरभंगा: दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में मिथिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारती क्लब अंडर -19 ने मिथिला क्रिकेट एकेडमी (ऑरेंज) को 8 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला क्रिकेट एकेडमी (ऑरेंज) ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 22 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।मिथिला क्रिकेट एकेडमी (ऑरेंज)के तरफ से राजेश रंजन ने 13, विकाश रंजन ने 14, सुभमन ने 17 एवं सोनू ने 10 रनों की उपयोगी पारी खेली।गेंदबाजी में भारती क्लब अंडर -19 के तरफ से रोशन शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वही रितिक को 2, आदित्य को 2 एवं रविशंकर को 1 विकेट मिले।

जवाब में खेलने भारती क्लब अंडर – 19 के कप्तान प्रियेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में जीत के लिए 102 रन 2 विकेट खोकर बना लिए। प्रियेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में ही 4 चौको और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आदित्य गौरव 13 रन बनाकर नाबाद रहे।आज के मैन ऑफ द मैच प्रियेश को देय गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here