पटना : अल्फ़ा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान मे आज से प्रथम अल्फ़ा सोबिस्को इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ.

टूर्नामेंट का उद्धघाटन अल्फ़ा स्पोर्ट्स अकादमी के निर्देशक सुमित प्रकाश के हाथो किया गया. इस मौक़े पर पुतुल फाउंडेशन के सचिव मनीष वर्मा, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के टेक्निकल मैनेजर व अल्फ़ा स्पोर्ट्स अकादमी के कोच ऋषिकेश सिंह,अल्फ़ा स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट कोच और बीसीसीआई लेवल 2 कोच राजेश कुमार चौधरी उपस्थिति थे.

आज का उद्धघाटन मुकाबला अबलोन पब्लिक स्कूल और नारायण वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमे नारायण वर्ल्ड स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले खेलते हुए नारायण की टीम 195 रन बनाये जिसमे सत्यम ने सबसे अधिक 58 रन बनाये. गेंदबाजी मे आदित्य और दिवाकर को 3-3 विकेट झटके.

जबाब मे बल्लेबाजी करते हुई अबलोन की टीम सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमे अंकुश 35 रन बनाया. गेंदबाजी मे नारायण के रवि और विनीत को 3-3 विकेट मिला.मैन ऑफ़ द मैच सत्यम को दिया गया.

आज का दूसरा मुकाबला ब्रेनय बेयर स्कूल और प्रमभीका के बीच खेला गया जिसमे पहले खेलते हुई ब्रेनय की टीम 157 रन बनाये. जिसमे आर्यन अमन 53 रन बनाये.

जबाब मे बल्लेबाजी करने उतरी प्रमभीका की टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमे अंकित 13 रन बनाया.गेंदबाजी मे अपूर्व को 3 विकेट झटके.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here