कैमूर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का नौवां मुकाबला स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच हुआ जिसमें कुदरा सी सी ने स्टार सी सी को 5 विकेट से पराजित किया।

सुबह स्टार सी सी के कप्तान तौफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 17 रन पर 3 विकेट गंवा कर संकट में दिख रही स्टार को स्वयं कप्तान तौफीक ने अपने बेहतरीन शतक 78 गेंद 107 रन 12 चौके 3 छक्के से उबारा इसके अलावा माहिवाल के 27,अवनीश के 21 और अमीत व अभिषेक के 16-16 रनो के उपयोगी पारियों की बदौलत 30 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया कुदरा की ओर से गेंदबाज राजू शर्मा 29 रन देकर 2 व अभिषेक 32 रन व निखिल 38 रन देकर 1-1 विकेट लेने मेंं सफल रहे शेष 5 बल्लेबाज रन आऊट होकर पवैलियन लौटे,

जीत के लिए 214 रनो का विशाल लक्ष्य लेकर उतरी कुदरा सी सी के दोनो सलामी बल्लेबाजो अमन 56 गेंद 68 रन 9 चौके और संदीप 60 गेंद 67 रन 8 चौका 1 छक्का के बीच शानदार 148 रनो की शतकीय साझेदारी हुई लेकिन 2 रन के भीतर दोनो बल्लेबाजों के आऊट होने के बाद स्टार के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनाने में सफल होते दिखे लेकिन संकल्प 21 गेंदो में 20,ओमप्रकाश 10 गेंद में 13 और कप्तान राजू शर्मा के ताबड़तोड़ 12 गेंद में 25 रन 2 छक्के 1 चौका की पारी के बदौलत 27.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली,स्टार की ओर से अजहरूद्दीन 2 और अभिषेक व अभय ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजू शर्मा को 25 रन और 2 विकेट के लिए प्रदान किया गया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व मो. जाहिद और स्कोरिंग सौरव और आर्यन पटेल ने किया।कल का मैच स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here