रोहतास: जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में भव्य आयोजन U-19 सुनील ज्वाला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन sp जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुरु चरण सिंहा एवं पल्स डायग्नोसिस के डॉक्टर अमित कुमार एवं रोहतास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने फिता काटकर किया।

उद्घाटन मैच एबी वंडर वर्सेस स्टार warrior के बीच खेला गया अब ए बी वंडर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.बी वंडर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 159 बनाये अनमोल कुमार 40 रन बिट्टू पांडेय 27 रन बनये स्टार वारियर्स के तरफ से सिद्धांत कुमार तीन विकेट अंशु, प्रदुम, वरुण एवं ओमकार ने 1, 1 विकेट लिऐ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार वायरस की टीम 128 रन परा ॲालआउट हो गई कृष्णा कुमार 25वरुण कुमार 24 रन अश्विनी 18 रन बनाऐ शुभम कुमार 3 विकेट और सिद्धार्थ कुमार ने 2 एवं बिट्टू, विशाल कोहली, अंकित, अतुल ने 1,1विकेट लिऐ मैन ऑफ द मैच ए b वंडर के शुभम कुमार को दिया गया

उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके एवं नन्हे बच्चों के स्वागत गान के द्वारा शुरू किया गया मुख्य अतिथि के रुप में आए ऐस,पी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर गुरु चरण सिंह को एवं डॉक्टर अमित कुमार को संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वहां मौजूद कमेटी के मेंबरों को मुख्य अतिथि अपने हाथों से टोकन ऑफ लव देकर हौंसला बढ़ाया वहां मौजूद गणमान्य लोग वैभव कुमार, शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, एवं मेंबर मंटू यादव, , ऋषि कुमार, रोहन मिश्रा, आजाद खान आदि मौजूद थे अंपायर की भूमिका में सतीश कुमार धीरज कुमार स्कोरर अतुल कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ एंकर की भूमिका में संजू बाबा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here