पटना :जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने 34 रनों से जीत दर्ज की। एनआईओसी फतुहां ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वाईएमसीसी ने आशीष के शानदार 104 रन और सूरज कश्यप के 75 रन की मदद से 35 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में केएनसीसी की पूरी टीम 26 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई। मैन आफ द मैच सूरज कश्यप (75 रन, सात ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट, एक मेडन) को प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

वाईएमसीसी– 35 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन, सूरज कश्यप 75, आशीष 104, विराट पांडेय 13, विकेट-नावेद मलिक-2/16

केएनसीसी-26 ओवर में 179 रन पर आलआउट, नावेद मलिक 63, बलजीत सिंह बिहारी 22, अंशुल कुमार 20, अतिरिक्त 33, विकेट- सूरज कश्यप 4/23, सत्यम 3/35, सत्यम कुमार 1/35, विनीत 1/27

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here