हेमन ट्रॉफी:-सूरज शर्मा के शानदार शतक से कटिहार जीती।

0

कटिहार जिला में चल रहे बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी (पूल-बी) ईस्ट ज़ोन से आज का मैच मेज़बान कटिहार जिला बनाम अररिया जिला के बिच खेला गया ! जिसमे अररिया जिला के कप्तान रवि शंकर दास ने टॉस जीत कर
पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया !

अररिया जिला के सलामी बल्लेबाज़ों ने आपने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी ! दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 146 रनो कि बेहतरीन साझेदारी कि इस साझेदारी के बदौलत अररिया जिला ने 258/7 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा कटिहार जिला के लिए !
जिसके प्रमुख स्कोरर!आदित्य राज ने शानदार 70 रन बनाए !देव झा ने 77 रन कि बेशकीमती पारी खेली !अलोक बिराजी ने 27 रन बनाए !मुसद्दिक हुसैन ने 23 रन बनाए !
जबकि कटिहार जिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
आदित्य सिंह ने 9/46 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए


राजीव कुमार ने 9/58 रन देकर 2 सफलता हासिल कि !
राजेश यादव को 10/57 रन देकर 1 सफलता मिली !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार जिला ने 8 विकेट खो कर 260 रन बनाकर मैच जीता !
प्रमुख स्कोरर!सूरज शर्मा ने शानदार शतक 117 रन बनाए !
विशाल यादव ने 41 रन बनाए मयंक पमनानी ने 25 रन बनाए !नीलेश सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे !

जबकि गेंदबाजी में अररिया जिला की ओर से!
अभिषेक राजा ने 10/58 रन देकर 3 विकेट लिए !
मनीष सोनकर ने 10/49 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी रवि शंकर और संजू सिंह को 1-1 सफलता मिली !
इस तरह कटिहार जिला ने इस मैच को 2 विकेट से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये!


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अभय कुमार (भागलपुर )और श्यामदेव कुमार (नालंदा )ने निभाई! जबकि स्कोरर भूमिका में अंकित भास्कर और रोहन कुमार थे !कटिहार जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया के कल का मैच अररिया जिला बनाम पूर्णया जिला के बीच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here