पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में संपन्न रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का पुरस्कार वितरण रविवार को राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में संपन्न हुआ।

विजेता टीम पटना वारियर्स को पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह विधायक समीर कुमार महासेठ तथा उपविजेता टीम को पूर्व मेयर श्याम बाबू राय और उनके सुपुत्र अविनाश राय मंटू ने ट्रॉफी तथा व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया।

विजेता टीम पटना वारियर्स और उपविजेता टीम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी अगले सत्र में सीनियर डिवीजन के लिए क्वालिफाई कर गई।

इस अवसर पर पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, उपाध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद, अल्लाउद्दीन अंसारी, विजय कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, गोपीनाथ दत्ता, सदस्य संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, नौशाद अहमद मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here