गया : गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में अंडर – 19 खिलाड़ियों का ट्रायल गया के गांधी मैदान में होने जा रही है।खिलाड़ियों को चयनकर्ता के रूप में उपस्थित अरशद शहीन को रिपोर्ट करना है।

यह ट्रायल 11 मई 2022 को सुबह 8:00 बजे गांधी मैदान में होगा. जहाँ खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना है. खिलाडी अपना किट खुद लेकर आएंगे।

इस ट्रायल के माध्यम से गया की 5 टीमें बनाई जाएंगी जिसमें गया रेट, गया ग्रीन, गया ऑरेंज, गया यलौ, गया ब्लू की टीम बनेगी।  ट्रायल मैच 15 मई से 24 मई तक खेली जाएगी इसमें से जो प्लेयर अच्छा करेंगे वह गया जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

वहीं ट्रायल मैच में प्रबंधक के रूप मेें अशोक यादव, रजनीकांत, पुरुषोत्तम कुमार, रवि कुमार उपस्थित रहेंगे ।। सभी ट्रायल मैच प्रियंका कुमार की उपस्थिति में कराई जाएगी।।इसकी जानकारी गया जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन  मास्टर पुलास्कार सिंह ने दी है.।

ट्रायल मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार है :

IMG_20220509_163103-300x215 गया जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल 11 मई को गाँधी मैदान मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here