मुंबई : गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स को 62 रन से हराकर प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्‍हें अपनी टीम पर गर्व है।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा हमे अपने टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। जब हमने इस यात्रा की साथ में शुरूआत की तो हमने अपने आप पर विश्‍वास किया, लेकिन 14वें मैच से पहले ही क्‍वालीफाई कर लिया। यह शानदार प्रयास रहा और हमें अपने ऊपर गर्व है। पिछले मैच में मैंने जाने से पहले लड़कों से बात की थी। मुझे लगा था कि वो मैच असल में खत्‍म होने से पहले ही समझ आ गया था कि कब खत्‍म हुआ।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘यह सबक हमने लिया। मेरे ख्‍याल से जो भी मैच हमने जीते, उसमें हमेशा दबाव में रहे। पिछला मैच एकमात्र मुकाबला था जहां हम मैच में आगे थे और हमें पता था कि जिस तरह के बल्‍लेबाज हमारे पास हैं, वो मैच फिनिश करेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। इस बारे में ग्रुप में बातचीत हुई।’

हार्दिक ने आगे कहा, ‘इस मैच में भी जब लखनऊ के आठ विकेट गिरे, तो मैंने कहा कि पूरी तरह हावी होकर खेलो। यह खेल खूबसूरत है। अगर यह खत्‍म नहीं हुआ, तो खत्‍म नहीं हुआ। तो सुनिश्चित करें कि हमें यह खत्‍म करना है। अगर वो नीचे हैं और उन्‍हें नीचे ही रखें, पहले ऐसा करो और फिर मैच के बाद आराम करो।’

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 144/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 13.5 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here