पटना : 36वीं अम्बेदकर खले सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 15 मई शाम 5.30 बजे स्थानीय विद्यापति भवन हॉल (म्यूजियम के पीछे) में किया गया है। इस बात की जानकारी आयोजन सचिव जे0के0 दास ने दी।

इस अवसर पर नामों की घोषणा करते हुए श्री दास ने बताया कि मरणोपरान्त श्री विजय शंकर मिश्र को अम्बेदकर खेल रत्न, जाने-माने क्रिकेट खेल आयोजक विजय कुमार नारायण ‘चुन्नू’ को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड एवं राष्ट्रीय शतरंज चैम्पीयन मो0 रेयान एवं रणजी ट्रॉफी में 300 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सकीबुल गनी को स्पोर्ट्स एचिवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में अन्य सम्मानित होने वाले सर्वश्री अरूण कुमार सिंह (क्रिकेट), धर्मेन्द्र कुमार (अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज ऑर्बीटर), पवन कुमार (बी.सी.सी.आई. क्रिकेट प्रशिक्षक), रूपक कुमार (क्रिकेट), सीमा सिन्हा (एथलेटिक्स), अभिषेक कुमार (एन.आई.एस. प्रशिक्षक), एन.पी. गुप्ता (वरीय खेल प्रशिक्षक), सिस्टर लिसिल (निशक्त खेल), आलोक कुमार (दैनिक भाष्कर), अरूण कुमार सिंह (दैनिक जागरण), वंदना सिन्हा (इंटरनेशनल स्कूल), एम.एम. शरण (संत जोसफ हाई स्कूल), प्रियंका कुमारी (संत जोसफ कॉन्वेंट), बुलबुल सिरकार (नॉट्रेडेम एकेडमी), रीना सिंह (कार्मेल हाई स्कूल), विश्वजीत कुमार (डॉन बोस्को एकेडमी), अशोक कुमार (बल्डविन एकेडमी), राणा रंजीत सिंह एवं प्रशांत कुमार (इंटरनेशनल स्कूल), सुश्री राजश्री एवं बंदना कुमारी (बी0डी0 पब्लिक स्कूल), मो0 मोजम्मिल (रज़ा इंटरनेशनल ग्लर्स स्कूल), माधवी लहेरी (दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल) के साथ-साथ नोट्रेडेम एकेडमी, कार्मेल हाई स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, इंटरनेंशनल स्कूल (सी.बी.एस.ई.), रजा इन्टरनेंशनल गर्ल्स स्कूल एवं बी0डी0 पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को भी उनके खेल एंव कला के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here