बहराइच : जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के आदेशानुसार ट्रायल को संपन्न कराते हुई अंडर -16 व अंडर-19 टीम की घोषणा कर दिया है।

ट्रायल के बाद बहरामपुर और श्रीवास्ती के बीच फाइनल ट्रायल मैच संपन्न हुआ जिसके बाद जिला टीम की घोषणा की गई है।

अंडर 19 टीम :- अर्पित शर्मा कप्तान, अभिशेक मिश्रा उपकप्तान, विशाल यादव, वेदान्त हर्शित तिवारी, राहुल प्रजापति, अशरफ, असलम अली, रमन सिह, अमरीश चौधरी, दिलीप विशकर्मा,आशु तिवारी, आकाश चौधरी, तौहीद बेग, अमन शर्मा,सुर्य प्रताप,नियामत उल्ला, रितिक सैनी, अमित वर्मा, मानस मिश्रा,सतयार्थ,रुद्र प्रताप


अंडर 16 टीम :- सत्यम साहु,निश्चल मिश्रा, मोहम्मद कैफ खान,अस्मित पटेल,समित पांडेय,श्रेय सिह, टीक्कु चोधरी, अभिशेक यादव,अखण्ड प्रताप सिह, निशान्त विश्वमा, अनिकेत कश्यप,आकाश यादव,अब्दुल कादिर, क्रिश गुप्ता,मोहम्मद सलीम, इन्द्रजीत, सन्दीप तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here