रोहतास : सुनील ज्वाला की पुण्यतिथि पर आज रोहतास जिला क्रिकेट संग के तत्वधान मे आयोजित रोहतास जिला सुनील ज्वाला डिस्टिक क्रिकेट लीग फाइनल जो कोविड 19 के चलते 2020-21 सेशन मैच नहीं हो पाया था उसे आज सुनील ज्वाला की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।

IMG-20220516-WA0048-225x300 रोहतास इलेवन बना रोहतास जिला सुनील ज्वाला डिस्टिक क्रिकेट लीग चैंपियन

रोहतास Xl बनाम यस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया तो टॉस जीतकर रोहतास Xl ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सारे बल्लेबाजी करते हुए रोहतास Xl निर्धारित 25 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया रोहतास Xl के तरफ से गुलरेज 54 रन सोनू 41 रन तरुन 21 रन मनीष 21रन यान के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनु कुमार 6 विकेट निर्भय 1 विकेट दीपक एक विकेट लिया।।

जवाब में उतरी यंस किकेट ऐकडमी 108 रन बनाकर आलआउट हो गई यंस के तरफ से अनु कुमार 35 रन ललित 46 रन अविनाश 28 रन रोहतास Xl के तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरुन कुमार ने 7 विकेट मनीष ने 2 एवं याकिब ने 1 विकेट लिया।।रोहतास Xl ने फाइनल मुकाबला 113 रनों से जीता।

विजेता टीम को अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान एवम समाज सेवी दया दुबे एवं पूर्व क्रिकेटर धर्मेंद्र सर ने ट्रॉफी प्रधान किया
रनर टीम को समाजसेवी दया दुबे एवं अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने टॉफी प्रदान किया

इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहतास इलेवन के तरुण कुमार 7 विकेट और इस पूरी टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज मनीष कुमार को दिया गया 28 विकेट 280 रन

एंपायर की भूमिका में शिवम कुमार सतीश कुमार स्कोर अमित कुमार कॉमेंटेटर छोटू भैया योगदान.वह मौजूद गणमान्य व्यक्ति चुन्नू तिवारी वैभव कुमार धर्मेंद्र सर दीपक कुमार राकेश कुमार आदि मौजूद थे इस इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here