पटना। ललन बाबू फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले 31 मई से पुन: खेले जायेंगे।

इस बात की जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि 31 मई को पहला मैच लालमति देवी हाईस्कूल बनाम अजीत एकादश और दूसरा मैच एलओसी बनाम सीएबी ग्रीन के बीच खेला जायेगा।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह काफी आकर्षक होगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह में इनामों की बारिश होगी।

उन्होंने कहा कि नकद पुरस्कार के अलावा कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बिहार क्रिकेट जगत और क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here