पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चार दिवसीय सन्नी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन आयोजन अध्यक्ष सह पूर्व भारतीय युवा कप्तान अमिकर दयाल करेंगे।

गौरतलब है कि सन्नी बालक काल से ही सीएबी मैदान पर अपनी सेवा दे रहा था। गत माह उसकी मृत्यु हो गई थी। यह टूर्नामेंट उसके समर्पण के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

आयोजन सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट बैट्समैप सहित मैन आफ द सीरीज की भी ट्राफी दी जाएगी। आगे बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही है। सभी मैच नाकआउट आधार पर तथा 25-25 ओवर के होंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here