पटना : यूसी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग 11 जून से राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा मैदान पर खेला जाएगा !

जिसमें नालंदा विटरा अवेंजर्स ,वैशाली फार्म चाउ एंजेल्स , मगध एसजी स्टारलेट्स , टीएनपी अवेंजर्स की टीमें शिरकत करेंगी लीग मैच के उपरांत शीर्ष की दो टीमें 14 जून को महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग के खिताब के लिए भिड़ेगी। यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है । इस टूर्नामेंट की अध्यक्ष मधु शर्मा जी के अध्यक्षता में महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग का सफल संचालन के लिए कमिटी गठित की गई है।

कमिटी इस प्रकार है :

चेयरमैन-शिवानी राय,
अध्य्क्ष- मधु शर्मा
उपाद्यक्ष- मोहित श्रीवास्तव
सचिव- रणधीर कुमार
कोषाध्यक्ष- अनिमेश नारायण
संयुक्त सचिव : रंजीत कुमार
जी एम : इर. अजय यादव
जी एम
लॉजिस्टिक : ललित शुक्ला,
अध्य्क्ष टेक्निकल कमिटी- प्रकाश कुमार, सुरेश मिश्र
मीडिया कमिटी- रवि आनंद, आशीष भट्टाचार्य, कृष्णा पटेल
जी एम टीम मैनेजमेंट :- सुश्री योषिता पटवर्धन, अनिर्वाण सिंह
कानूनी सलाहकार एवं अतिथि सत्कार
श्री सुजय सौरभ,
सुश्री शाम्भवी राज
मैच रेफरी :- सौरभ चक्रवर्ती
ग्राउंड और फ़ूड कमिटी :-
ज्योति कुमार, रणविजय सिंह, शिवम झा , निखिल सिंह, गौरव कुमार, नीरज कुमार
एडवायज़री कमिटी : बिधु रानी सहाय सिंह, पवन कुमार
टीम मैनेजर : अजय मिश्र, रिमझिम, ब्यूटी और सुजीत कुमार होंगे !
संरक्षक- अजय नारायण शर्मा, सुनील सिंह,,प्रणव पांडेय, कन्हैया यादव, राजेश कुमार, चंद्रशेखर, राजेश मिश्रा, कन्हैया सिंह ।जबकि अन्य कई गणमान्य अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल रहेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here