पटना : बाबु राम नारायण सिंह मेमोरियल अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 17 जुलाई से S.S.R क्रिकेट ग्राउंड, बरका बगीचा ,सोनपुर में किया जायेगा ।यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष S.S.R के निदेशक बिहार 19 टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे रंजन रॉय ने दी।

उन्होंने बताया कि रोहित यादव इस आयोजन के सचिव होगें , आयोजन सचिव रोहित यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 11 हजार नगद पुरस्कार भी दी जाएगी । साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीये जायेगे ऑर साथ हि प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेगें .

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट (TOURNAMENT LEAGUE CUM KNOCKOUT)) अधार पर खेले जायेगों। इस टूर्नामेंट में कूल 12 टीमों कि Entry दी जयगी । मैच पैनल के अम्पयार द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट(TOURNAMENT) के सफल संचालन के लिये आयोजन समिती गठीत कर दि गयी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को इच्छुक टीमें दिए गए मोबाइल नंबर 9504267529 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here