पटना। आज राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के आवास पर तय एजेंडों के साथ पूर्व से निर्धारित समयानुसार बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आहूत की गई।

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, आइसीए मेंबर व खिलाड़ी प्रतिनिधि अमीरकर दयाल मौजूद रहें और अपना- अपना विचार प्रकट करते हुए गहन विचार-विमर्श कर कई फैसलों पर अपनी मुहर लगा दी।

जिसमें सर्वसम्मति से मुंगेर जिला क्रिकेट संघ के शंकरदेव चौधरी को बीसीए के संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। जबकि जिला प्रतिनिधि सह क्रिकेट संचालन के मामले को नये तथ्यों के साथ लोकपाल के पास पुनर्विचार के लिए भेजे जाने पर सहमति बनी।

वहीं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा सपोर्टिंग स्टाफ की नव नियुक्ति के लिए दिए गए विज्ञापन के तहत सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर मुहर लगी।उक्त जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here