पटना : गृह विभाग के विशेष सचिव व वरिष्ठ आई.पी.एस. विकास वैभव ग्रैपलिंग कुश्ती कमिटी ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक होंगे जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी व पंचायती राज विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ग्रैपलिंग कुश्ती कमिटी ऑफ बिहार के संरक्षक होंगे।

ग्रैपलिंग कुश्ती कमिटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर के अनुरोध पर स्वीकृति देते हुए मुख्य संरक्षक विकास वैभव व संरक्षक रंजीत कुमार सिंह ने ग्रैपलिंग कुश्ती खेल को राज्य में लोकप्रिय व विकसित करने हेतु भरसक सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कुश्ती कमिटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप ( बालक/बालिका) का आयोजन अब 6 से 7 अगस्त तक हाजीपुर ( वैशाली ) में किया जायेगा

जिसमें अंडर-11,अंडर-13 व अंदर-15 आयुवर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप का उदघाटन ग्रैपलिंग कुश्ती कमिटी ऑफ बिहार के नव मनोनित मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव एवं संरक्षक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह 6 अगस्त को करेंगे। मनोनयन के अवसर पर ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष प्रियेश प्रियम,संयुक्त सचिव रवि रंजन कुमार तथा वैशाली जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here