पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं खगड़िया जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 13 से 14 अगस्त तक बौरना,खगड़िया में किया जायेगा।

जिसमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विभिन्न टीमों से खेलेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन राउंड रोबिन लीग के आधार पर किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी,आकर्षक पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु मुख्य संरक्षक फैसल अहमद संरक्षक अशोक खंडेलिया,उप संरक्षक नवल किशोर सिंह,अध्यक्ष धीरेंद्र नारायण सिंह,चेयरमैन मुनाजिर हुसैन,सदस्य मीर अफरोज,मीर मिनहाज के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक भागलपुर के अमर कुमार आहूजा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here