पटना : भारतीय कुश्ती महासंघ से मान्यता प्राप्त ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हलद्वानी ( उत्तराखंड ) में आज से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली दूसरी राष्ट्रीय सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती टीम की सूची जारी कर दी गयी है।

ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर ने बताया कि सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ बिहार की ओर से सम्मानित किया जायेगा। टीम को अध्यक्ष किशलय किशोर,महासचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव रवि रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन गुप्ता,राजेश शुभांगी ने रवाना करते हुए बधाई दी।

घोषित बिहार टीम इस प्रकार है:-

अंडर – 15 – बालक वर्ग – सौरभ कुमार, राजन कुमार, गगनदीप कुमार, शिशुपाल कुमार।
बालिका वर्ग – नेहा कुमारी,खुशबू कुमारी।
अंडर – 13 – बालक वर्ग – भूषण कुमार महतो,बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार।
बालिका वर्ग – अमन्ना खातून, दीपमाला।
प्रशिक्षक – सतीश कुमार,प्रबंधक – सोनू देवी,तकनीकी पदाधिकारी – विनोद जायसवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here