पटना : दिलीप ट्रॉफी ( सत्र 2022-23 ) में भाग लेने वाली ईस्ट जोन की टीम के गठन हेतु आज जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जेएससीए के सचिव सह संयोजक ( ईस्ट जोन ) श्री देवाशीष चक्रवर्ती के अध्यक्षता में चयनकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई ।

इस ईस्ट ज़ॉन मे बिहार से सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन किया गया है वह है तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत। बिहार के सिर्फ अभिजीत साकेत का चयन दिलीप ट्रॉफी के ईस्ट ज़ॉन के लिए स्टैंड वाई मे किया गया है।।

जबकि बिहार के साकिबूल गणि जो अपने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट रणजी ट्रॉफी मे पहले मैच के पहली पारी मे ही तेहारा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। जिसकी प्रशंसा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे सौरव गाँगुली ने की थी।

ऐसे खिलाड़ियों का चयन न होना बिहार के क्रिकेट जगत को भाया नहीं और चयन को लेकर अलग अलग आरोप लगये जाने लगे। साकिबूल गणि को लेकर सीएबी के पूर्व सचिव आदित्य वर्मा ने भी बीसीसीआई के सचिव से सवाल किया है।

ईस्ट जोन की टीम लिस्ट इस प्रकार है :-

मनोज तिवारी (कप्तान)
विराट सिंह (उप-कप्तान)
नाजिम सिद्दीकी
सुदीप कुमार घरामी
शांतनु मिश्रा
अनुस्टुप मजूमदार
रियान पराग
कुमार कुशाग्र
अभिषेक पोरेल
शबाज़ अहमद
शाहबाज नदीम
ईशान पोरेल
आकाश दीप
मुख्तार हुसैन
मणि शंकर
मुरा सिंह

स्टैंड बाई

अभिजीत साकेत
राजेश मोहंती
सयान शेखर मंडल
अनुकुल रॉय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here