लातेहार : लातेहार जिले के खिलाड़ियों को सत्र 2022 23 के लिए दोनों फॉर्मेट स्कूली ताथा सीनियर क्रिकेट लीग के लिए स्कूल खिलाड़ी ताथा क्लब खिलाड़ियों का ऑनलाइन निबंधन जिला खेल स्टेडियम के एलडीसीए कार्यालय में दिनांक 12 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक होगा ।

इसकी जानकारी लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने दी है। उन्होंने कहा ” सत्र 2022_23 के लिए क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी अपना टीम के साथ निबंधन करवा ले । स्कूली लीग के लिए 12 सितंबर से 15 सितंबर तक ताथा सीनियर क्रिकेट लीग के खिलाड़ी 16 सितंबर से 20 सितंबर तक करवा ले । निबंधन के लिए खिलाड़ी अपना ओरिजनल डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल बोनाफाइड या तीन वर्ष का मार्कशीट , आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आएंगे।
निबंधन दिन के 11 बजे से 4 बजे तक करवा सकते हैं । विशेष जानकारी के लिए श्रवण कुमार महली 7004437224, शाहिल कुमार 6202784098, रौनक दुबे 9472729789, धीरेंद्र सिंह सुरवार 7903397760 से संपर्क कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here