पटना : बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी -20 टीम की घोषणा एक बार फिर आशुतोष अमन की अगुवाई में कर दी है।

वही वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शाकिबूल गणि को उपकप्तान बनया गया है। जबकि बाबुल कुमार जैसे बैटर को इस बार स्टैंड बाई में रखा गया है यही नहीं आईपीएल में जगह बनाने वाले अनुनाय नारायण सिंह को भी स्टैंड बाई में जगह दिया गया है।

बिहार की टीम की सूची इस प्रकार से है

  • आशुतोष अमन – कप्तान
  • शाकिबुल गनी – उपकप्तान
  • मलय राज
  • बिपिन सौरभ – डब्ल्यू.के.
  • अभिजीत साकेत
  • पीटर मार्डि
  • हर्ष विक्रम सिंह
  • बलजीत सिंह बिहारी – डब्ल्यू.के.
  • ऋषभ राज
  • मंगल महरौर
  • अनुज राजो
  • सचिन कु. सिंह
  • अपूर्व आनंद
  • सत्येंद्र सिंह
  • रघुवेंद्र प्रताप सिंह
  • रोशन माधवी
  • पीयूष कुमार सिंह

रिजर्व खिलाड़ी सूची

  • बाबुल कुमार
  • शाकिब हसन
  • सब्बीर खान (मोतिहारी)
  • अनुनाय नारायण सिंह
  • विपुल कृष्ण
  • शरमन निग्रोध
  • यशस्वी ऋषभ


सपोर्ट स्टाफ की सूची

कोच – पवन कुमार

सहायक कोच – संजय कुमार

ट्रेनर – अखिलेश शुक्ला

शारीरिक – डॉ अभिषेक

टीम मैनेजर – अजय तिवारी

सहायक प्रबंधक – एस. पी. नरोत्तम


सभी खिलाड़ियों को आज बुधवार को मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, पटना में 11:00 बजे नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

कंप्यूटर जनरेटेड जन्म प्रमाण पत्र, केवल अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए स्कूल मार्कशीट / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र। पैन कार्ड, रद्द चेक,जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, (यदि लागू हो),एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट / वोटर आईडी) मोइन-उल-हक स्टेडियम में संपर्क व्यक्ति श्री ए के चंदन 9247924151 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here