कोलकाता : वीनू मकांड अंडर-19 ट्रॉफी में सौराष्ट्र ने बिहार को 6 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस सौराष्ट्र की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जबकि सौराष्ट्र की टीम पहले क्षेत्रक्षण करने के लिए मैदान में उतरी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम की शुरुआत ही ख़राब रही और आयुष आनंद को छोड़ दिया जाये तो कोई भी बल्लेबाज क्रिच पर रुकना सही नहीं समझा। हालांकि अनूप ने नाबाद 23 रन बनाये। आयुष आनंद ने अर्धशतक लगाते हुए 52 रन,यशश्वी शुक्ला 23 रन और मो कैफ ने 19 रन बनाया। जिससे टीम का स्कोर 48.3 ओवर में 163 रन पर सिमटी। गेंदबाजी में सौराष्ट्र के हितेन कांबी चार विकेट और कंबर ने तीन विकेट लिए।

164 रनो के लक्ष्य के जबाब में उतरी सौराष्ट्र की टीम ने प्रणय थापा के 64 रन और रक्षित मेहता के नाबाद 75 रन के मदद से लक्ष्य को हासिल कर लिया। सौराष्ट्र की टीम 30.2 ओवर में 166 रन 4 विकेट खोकर बनाया। गेंदबाजी में बिहार के मो इज़हार को दो विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here