पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली U-19, एकदिवसीय महिलाओं के मैच हेतू बिहार टीम के चयन के लिए दिनांक:18.11.2022 को सीएबी ग्राउंड, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर, पटना में सुबह 9:00 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया प्रारंभ होगा। इनमे से चयनित प्लेयर  एवं सत्र (2022-23) के U-19 T-20 टीम और स्टैंड बाई के खिलाडियों का कैम्प 19.11.2022 को सीएबी ग्राउंड, मोइनुल हक स्टेडियम  परिसर, पटना  में सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।

ट्रायल में भाग लेने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध जिला क्रिकेट संघ से अनुमोदन पत्र के साथ-साथ नीचे दिए गए कागजातो का ओरिजिनल कॉपी एवं एक सेट कलर फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री अतुल कुमार सिंह, मोबाईल नंबर 8789807983 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

खिलाडी को निम्नलिखित कागज़ात होने जरूरी है 

  1. आधार कार्ड / पासपोर्ट(दोनों कागजात09.021 से पहले का निर्गत होना चाहिए)
  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो – 2 Nos.
  2. मूल जन्म प्रमाणपत्र – QR कोड वाला
  3. कैंसिल चेक
  4. गत तीन वर्षो का स्कूल का अंक प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि अंकित हो
  5. बोनाफाईड सर्टिफिकेट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (स्कूल के लैटर हेड पर प्रिंसिपल के द्वारा मोहर एवं हस्ताक्षरित होना चाहिए)

 (विस्तृत जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेबसाइट – https://biharcricketassociation.com/bcci-notification.php?value=16 का अवलोकन करे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here