पटना : बिहार क्रिकेट संघ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के अगले दो मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दिया है। बिहार टीम का कमान आशुतोष अमन के हाथो में ही है और उपकप्तान भी शकिबुल गाणी ही है। बिहार की टीम अभी तक एक भी मुकाबले नहीं जीत पाई है। हालांकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक अच्छी खबर रही की टैलेंटेड खिलाडी बिपिन ने शानदार नाबाद शतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सका।

टीम इस प्रकार से है :-

  • आशुतोष अमन,
  • शकिबुल गाणी,
  • विकाश रंजन,
  • सचिन कुमार सिंह,
  • बिपिन सौरभ,
  • सूर्यवंश,
  • मलय राज,
  • वीर प्रताप सिंह,
  • शिवम् एस कुमार,
  • अभिजीत साकेत,
  • हर्ष विक्रम सिंह,
  • रघुवेन्द्र प्रताप सिंह,
  • यशस्वी ऋषव,
  • राजेश सिंह,
  • शिशिर साकेत,
  • हिमांशु सिंह,
  • साहिल सिन्हा,
  • कुमार गौरव,
  • गौरव जोशी,
  • रवि शंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here