पटना : चंडीगढ़ में 28 से 30 तक आयोजित होने वाली 31वीं सीनियर राष्ट्रीय सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार सर्किल कबड्डी टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए एमेच्योर सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि टीम पंजाब मेल से प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु रवाना हो गयी।

बिहार पुरूष व महिला सर्किल कबड्डी टीम को रवाना करते हुए स्टेट कोर्डिनेटर गूंज शिवजी चतुर्वेदी,आरबीआईएन लैबोरेटरीज प्रा.लि.के महाप्रबंधक राकेश मिश्रा,बादशाह अगरबत्ती के प्रोपराइटर जगजीवन सिंह,मगध महिला कॉलेज,पटना की प्राध्यापिका प्रो.सुहेली मेहता,एमेच्योर सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर,डीआरपीएसपीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा,संघ के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार मिश्रा “पिंकू” ने शुभकामनाएं दीं।

घोषित टीम इस प्रकार है-

पुरूष वर्ग – आदित्य कुमार सिंह ( कप्तान ),बिगणेश्वर प्रकाश, ज्ञानेश्वर प्रकाश,नारायण,आकाश शर्मा,सुजल सिंह,अमरजीत सिंह, गुलशन,अनुज,ओम सम्राट,सन्नी कुमार।
प्रशिक्षक – मनोज खाटेकर,प्रबंधक – बरखा कुमारी।

महिला वर्ग – सुषमा कुमारी ( कप्तान ),अर्चना कुमारी ( उपकप्तान ),शिवानी कुमारी, सिमरन,पूजा कुमारी,कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी,मुस्कान कुमारी, शिवली,दीक्षा कुमारी,सिमरन सिन्हा, गुड़िया कुमारी।
प्रशिक्षक – शिल्पी सेन,प्रबंधक – नेहा रानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here