पटना : SSR क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में SSR स्पोर्ट्स के तकनिकी सहयोग से बरका बगीचा, सोनपुर के मैदान पर रविवार 27 नवंबर 2022 से जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन सचिव शंकर राय ने दी।

उन्होने बताया की टूर्नामेंट के मुकाबले नॉक अधार पर खेले जायेंगे। कूल 16 टीम की एन्ट्री दी जायेगी। एन्ट्री के लिये मोबाइल नंबर 9504267529 पर सम्पर्क कर सकते है।IMG-20221126-WA0044-300x268 जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कल से सोनपुर में

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफ़ी के अलावा प्लयरौ को individual पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रती दिन मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दी जायेगी। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉल्लर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उद्द्य्मान खिलारियो को पुरस्कृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here