अररिया : अररिया के स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में भीषण चोरी हुई है ओम प्रकाश जयसवाल के द्वारा अररिया नगर थाने को इसकी सूचना देने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी आकर निरीक्षण किया।

अररिया नगर थाने में जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता गुप्ता के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया है तथा चोरी की गई विभिन्न सामानों की विवरण भी दिया गया है, गोदरेज को तोड़ दिया गया है, मोटर, पंखे की चोरी हुई है ट्यूबेल को तोड़ कर चेकवोल्ट वायरिंग की तारे इलेक्ट्रिक कैटल, प्रिंटर, मिल्टन थरमस, और flood light orpet और भी सामान की चोरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here