पटना : सत्यम (77 रन, 13.1 ओवर, 10 मेडन, 9 रन, पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी और हरफनमौला बल्लेबाजी की बदौलत बिहार ने चार दिवसीय विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले के दूसरे दिन ही मेघालय पर पारी और 197 रन से जीत दर्ज की।

बड़ोदरा के एसजीएसए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने खेल के दूसरे दिन 210 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 77.1 ओवर में 359 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेघालय की पूरी टीम दूसरी पारी में भी महज 38.1 ओवर में 72 रन पर ढेर हो गई।

बता दें कि मेघालय पहली पारी में भी खेल के पहले दिन ही 90 रन पर आलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में मेघालय के लिए सर्वाधिक रन जस्टिन फैकन ने 21 व कप्तान क्रिसलय ने 19 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बिहार के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: पहली पारी में 77.1 ओवर में 359 रन पर आलआउट, अगस्त्या 90, आयुष आनंद 88, आदर्श सिन्हा 53, सत्यम कुमार 77, विकेट— जीजे ठाकुरिया 4/67, अंगकित 3/71, बीजे मकोध 1/60, दोलबियांग 1/86, जर्रेट 1/33

मेघालय: दूसरी पारी में 38.1 ओवर में 72 रन पर आलआउट, जस्टिन फैनकॉन 21, किसलय 19, अंगकित 10, विकेट: सत्यम 9/5, आसिफ अहमद 2/8, मोहित कुमार 1/18, सोनू कुमार 1/17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here