पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बिहार की टीम केरल से सात विकेट से हार गई। इस मैच में बिहार की स्टार बैटर याशिता सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में खुशी गुप्ता ने दो विकेट चटकाये।

पुणे के डेक्कन जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस केरल ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की ओर से याशिता सिंह को छोड़ बाकी कोई भी बैटर दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाईं। पूरी टीम 40.2 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गईं। याशिता सिंह ने 85 गेंद में छह चौका की मदद से 52 रन बनाये। केरल की ओर से अलीना ने 20 रन देकर 3, नजला सीएमसी ने 19 रन देकर 3, सूर्या सूर्यकुमार ने 14 रन देकर 1, शार्या राय ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये। जवाब में केरल ने दीया गिरेश के 42 रन की मदद से 20.2 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार : 40.2 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट, याशिता सिंह 52 रन, रुपा 9 रन, केरल गेंदबाजी : सूर्य सुकुमार 1/14,शार्य राय 1/4, नजला सीएमसी 3/19, अलीना 3/20
केरल : 20.2 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन दीया गिरेश 42 रन, उर्वशी 11 रन, अनन्या के प्रदीप 14 रन, एम एबीना नाबाद 9 रन, बिहार गेंदबाजी: खुशी गुप्ता 2/14, आर्या सेठ 1/19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here