पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाली रामदेवन राय-दिलीप राय स्मृति 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली पटना जिला बॉल बैडमिंटन पुरूष व महिला टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने बताया कि टीम को राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-अध्यक्ष,प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव,राज्य संघ के सचिव गौरी शंकर,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आईजीआईएमएस,पटना के ऑनर पवन कुमार केजरीवाल,फार्मसीयूटिकल्स व मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी,राज्य संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने शुभकामनाएं दीं।

घोषित टीम इस प्रकार है –

पुरूष वर्ग – राजा कुमार ( कप्तान ),ओमप्रकाश ( उपकप्तान ),सत्यम आनंद,रोहित कुमार,शुभम कुमार, रजनीश कुमार, शाहिल कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार,अभिषेक कुमार।
प्रशिक्षक- ज्ञानदेव कुमार, प्रबंधक- ध्रुव कुमार।
महिला वर्ग – नेहा रानी ( कप्तान ),दीक्षा कुमारी ( उपकप्तान ),सिमरन कुमारी, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी,मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, माया कुमारी, कविता कुमारी, शिवानी कुमारी।
प्रशिक्षक -शिवम कुमारी, प्रबंधक- प्रिन्स कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here