मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति (तदर्थ समिति) के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा और संयोजक काली चरण के द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का लीग मैच के आयोजन 5 जनवरी 2023 से करवाने की घोषणा कर दी गयी है।

टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि जिले के 12 क्लब ने अपना निबंधन समिति से करवाया है। इन क्लब को चार समूह (ग्रुप) में बांटा गया है। लीग 5 जनवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल 16 जनवरी को रखा गया है।
टूर्नामेंट समिति के संयोजक अनिल कुमार “सोनू” और सदस्य अर्जुन सिंह “बिंदे” ने संयुक्त रूप से बयान दिया कि इस बार से निर्णायक (अंपायर) लोगों के मेहनताना राशि में वृद्धि कर दी गयी है। साथ ही इस बार से स्कोरर (मैनुअल और डिजिटल) को भी मेहनताने के रूप में राशि प्रदान की जाएगी।टूर्नामेंट समिति ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला क्रिकेट लीग जिले के दो मैदानों पे आयोजित की जाएगी।

पूल “ए ” में फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव और टाउन क्रिकेट अकादमी, मधुबनी तथा यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी हैं।

पूल “बी” में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर तथा नन्हे क्रिकेट अकादमी, मधुबनी हैं।
पूल “सी” में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और श्री राम अकादमी, मधुबनी तथा डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल हैं।
पूल “डी” में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर और हेम चंद्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया तथा नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी हैं।

मैच शेडूएल इस प्रकार से है :-

IMG_20221226_131514-300x176 मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 5 जनवरी से, टीमों को 4 ग्रूपो में बांटाIMG_20221226_131610-300x198 मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 5 जनवरी से, टीमों को 4 ग्रूपो में बांटा

सभी मैच 50 – 50 ओवरों का होगा। सभी क्लब को 8 बजे अपने मैदान पे पहुंचना और निर्णायक के समक्ष अपने क्लब की उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है।क्रिकेट संचालन समिति और टूर्नामेंट समिति ने बताया कि फाइनल में समिति जिला का प्रतिनिधित्व किये हुए पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here