सासाराम: फजलगंज स्टेडियम में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित 19वां सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग मैच का आठवां दिन ग्रुप A  का मैच इलिट XI बनाम  डी .ओ. एस. क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिमसे डी .ओ. एस. क्रिकेट अकादमी ने मैच 2 विकेट से जीत दर्ज कि।

इलिट XI ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इलिट XI ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25.2 ओवर में 10 विकेट (आल आउट) पर 184 रन ही बनाए। दिपक ने 40 रन 22 गेंद में, विशाल पाठक 26 रन 40 गेंदो पर प्रिंस राज 20 रन 18 गेंद में । अभय कुमार 6 ओवर 32 रन देकर 4 विकेट और बाबु धन 5.2 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट एवं गुड्डू कुमार 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिये ।

185 रनों का लक्ष्य का पिछा करने उतरी डी .ओ. एस. क्रिकेट अकादमी ने 29.5 ओवरों में 186 रन /8 विकेट खोकर पुरा किया । डी .ओ. एस. क्रिकेट अकादमी कि तरफ से आयुष कुमार 33 गेंद पर 40 रन, रितेश कुमार 40 गेंद पर 33 रन पिंस कुमार 18 गेंद 19रन अभय कुमार 21 गेंद पर 18 रन बनाये तथा निर्भय कुमार ने 2 विकेट, अन्न कमार ने 2 विकेट लिए दिपक और मनिष ने एक- एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच डी .ओ. एस. क्रिकेट अकादमी अभय कुमार 6 ओवर 32 रन 4 विकेट लिऐ , और बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 21 गेंद में 18 रन को संघ के मेम्बर राना प्रताप सिंह ने पुरस्कृत किया

वहां मौजूद गणमान्य लोग टुरनामेंट कमेटी के सचिव वैभव कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, , संघ के कोषाध्यक्ष र्रोहन कुमार मिश्रा, विकास कुमार टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्त सचिव , आदि मौजूद थे अंपायर की भूमिका में अलोक कुमार और कुमार कार्तिक और स्कोरर पवन कुमार आदि मौजूद थे।

नोट -कल का मैच डि.एस.ओ क्रिकेट अकादमी बनाम रॉयल वारियर्स किक्रेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा
समय सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। स्थान -न्यू स्टेडियम फजलगंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here