पटना : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए मगध विश्वविद्यालय कि टीम शनिवार को रोहतक, हरियाणा के लिए रवाना हुए.उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम मे मिर्जा गालिब कॉलेज, गया कॉलेज, एसएनएस, औरंगाबाद, के बॉक्सिंग खिलाडी मौजूद है। मगध विश्वविद्यालय की टीम मिर्जा गालिब कॉलेज के सौजन्य से अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शिरकत कर रही है.

टीम इस प्रकार से है :-

परवेज आलम, निशांत कुमार, ताज खान, नीरज कुमार, विवेक कुमार, मयंक सिंह और अंकित कुमार मौजूद हैं. टीम के साथ मैनेजर के रूप में डॉ. अबू हुजैफा एवं कोच मोहम्मद फैजान खान रहेंगे . मगध विश्वविद्यालय के बॉक्सिंग खिलाडियों को मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सेक्रेटरी शबी आरफीन शमसी, प्राचार्य प्रो. सरफ़राज़ खान, उप प्राचार्य डॉ. शुजाअत अली खान, डॉ. सरवत शमसी, डॉ. फज़लुर रहमान आदि ने जोश,उमंग और उत्साह के साथ रवाना किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here