गोपालगंज : डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, गोपालगंज, अपने कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट( C.O.M )की बैठक में आगामी सत्र 2023–24 को ध्यान में रखते हुए सचिव साकेत गिरि के द्वारा U16,U19 सीनियर्स लीग मैच के अयोजन की घोषणा की गई हैं।

इसकी जानकारी देते हुए सचिव साकेत गिरि ने आगे बताया कि लीग मैच 15 जनवरी 2023 से आरम्भ होगा। जिले के सभी क्रिकेट प्लेयर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 4 जनवरी से लेकर 11जनवरी तक रखी गई हैं। सुविधा के लिए प्लेयर्स Gopalganj DCA फेसबुक पेज से लीग फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसे भरकर 11 जनवरी तक मानिकपुर स्थित कार्यालय या Sports zone shop,Near girls high school, Block more में अवश्य जमा कर दे।

11 जनवरी के बाद किसी का फॉर्म प्राप्त नही किया जाएगा।किसी भी प्रकार के सहायता के लिए आप इन मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 7321831663,7543068979,8800879735 .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here