बेगूसराय : बेगूसराय जिला के मटिहानी क्रिकेट मैदान पर bdca अंडर 19 लीग का चौतिश वा मुक़ाबला मटिहानी क्रिकेट क्लब और विशनपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

विशनपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया विशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम क्षितिज के 28 रन की मदद से 21.4 ओवर 116 रन बनाने मै सफल रही मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से ने दीपक हार्दिक ने 3-3 विकेट और आयुष ने 2 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम ने अनुभव के 38 और सचिन के 33 रन की बदौलत 14.3 ओवर मै 119 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया विशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से 1 विकेट लिया।

मैन ऑफ़ द मैच दीपक राज को सुनील जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क रणवीर कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे।अंपायर – आनंद और ऋषि स्कोरर – रामकुमार।IMG-20230105-WA0033-300x135 बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में मटिहानी क्रिकेट क्लब व श्री कृष्ण सिंह सीसी विजयी

बेगूसराय जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर bdca अंडर 19 लीग का पेंतीस वा मुक़ाबला श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और तेघरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

तेघरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से हैप्पी ने 39 रन बनाए जिसकी मदद से तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 26 ओवर 121 रन बनाने मै सफल रही श्री कृष्ण सिंह कृकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने 4 और कमल और क्षितिज ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रतिक प्रियांशु 35 रन और हर्ष के 29 रन की बदौलत 17.1 ओवर मै 122 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित अमृतांशु ने 1-1 विकेट लिया

मैन ऑफ़ द मैच प्रियांशु को बेगूसराय जिला संघ के खिलाडी प्रतिनिधि श्री रणवीर कुमार जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे।अंपायर – राज मालिक और ऋषि स्कोरर – रामकुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here