विराट कोहली ने प्रो कबड्डी लीग के लिए चुनी अपनी टीम,धोनी भी शामिल टीम में,

0

मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League)के सातवें सीजन में हैदाराबाद लीग के बाद अब मुंबई लीग की शुरुआत हो गई है. लीग के उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)भी पहुंचे. लीग का पहला मैच घरेलू टीम यू मुंबा और पुनेरी पल्टन के बीच हुआ. इस मैच में विराट ने खिलाड़ियों को चियर किया. विराट ने दोनों टीमों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान भी गाया.

टीम इंडिया से किसे चुनें


वे इस टीम में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. बुमराह को विराट ने टो टच के लिए सबसे योग्य खिलाड़ी बताया.  विराट ने कहा कि वे खुद को अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेंगे क्योंकि ये लोग ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं. 7वें नाम के लिए विराट को थोड़ा सोचना पड़ा फिर उन्होने केएल राहुल का नाम लिया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here