वैशाली : जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग का आज उद्घाटन मैच सिंघाड़ा के हाई स्कूल के खेल मैदान में सराय क्रिकेट क्लब और जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

जिसका उद्घाटन वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह और महनार के विधायिका वीना सिंह ने किया , प्रोफ़ेसर संजय कुमार , सिपाही राय, अशोक राय , अरविंद झा , सुनील सिंह , विनय सिंह एवं वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सभी लोग मौजूद थे।

सराय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी जंदाहा का शुरुआत अच्छी नहीं रही । सलामी बल्लेबाज सूरज शून्य पर बोल्ड हो गए । दूसरे सलामी बल्लेबाज अग्रणी 2 रन बनाकर आउट हो गए।

मध्यक्रम के बल्लेबाज खास नहीं कर पाए । सिर्फ जंदाहा के कप्तान अमजद 68 रन ने और रणवीर रंजन 22 रन के पारी के बदौलत 29 ओवर मै 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए । सराय की तरफ से रंजन 3 विकेट , डबलू 3 विकेट , प्रांगण 1 विकेट , अमरिंदर 1 विकेट , आशीष 1 विकेट , विशाल 1 विकेट  लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सराय क्रिकेट क्लब का शुरुआत भी खराब रहा सलामी बल्लेबाज प्रांगण गुप्ता 5 रन और सत्यम कुमार 12 रन बनाकर आउट हो गए मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए अमरिंदर 14 रन विशाल नॉटआउट 32 रन अनमोल 11 रन आशीष 2 रन डब्लू 1 रन रंजन राज 8 रन बनाए।

जबकि जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने अतिरिक्त 52 रन दिए जिसकी बदौलत सराय क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 140 रन 8 विकेट खोकर बना पाए । इस तरह जंदाहा क्रिकेट एकेडमी ने 6 रन से मैच जीत लिए । जंदाहा के तरफ से अनुकूल 3 विकेट , रणवीर रंजन 2 विकेट , सनी 1 विकेट नीतीश 1 विकेट जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुए । जंदाहा एकेडमी के तेज गेंदबाज अनुकूल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।

आज के मैन ऑफ द मैच वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने दिए । कल का मैच माही क्रिकेट क्लब महुआ और एआरसी जंदाहा के बीच खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here