वैशाली:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग मै आज का मैच हाई स्कूल सिंघाड़ा के खेल मैदान में माही क्रिकेट क्लब और एसडी क्लब के बीच खेला गया । एसडी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

एसडी क्लब के सलामी बल्लेबाज 4 रन और निखिल 3 जल्द आउट हो गए । मध्यक्रम के भी कुछ खास नहीं कर पाए । अंशु 3 रन अंशु 3 रन , आदित्य 9 रन मिठू 1 रन , आदित्य 11 रन बनाकर आउट हो गए । एसडी क्लब के 47 रन पर 7 विकेट खो दिए थे ।

उसके बाद निचले क्रम के सुजीत 37 रन , वृद्ध 12 रन और अकरम 20 रन नॉट आउट के पारी के बदौलत 26 ओवर मै 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गए । माही क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक 3 विकेट , राहुल 2 विकेट ,अभिनव 2 विकेट ,मोजिम 2 विकेट जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुए।

लश्य का पीछा करने उतरी माही क्रिकेट क्लब का शुरुआत अच्छा नहीं रहा सलामी बल्लेबाज रोमियो 8 रन और जयंत 4 रन बनाकर रन आउट हो गए , उसके बाद अमित 24 रन और राहुल 25 बनाए । इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तो के तरह बिखर गए । राहव 3 रन जितेंद्र 0 रन , अभिषेक 0 रन माजिब 15 रन तरुण 3 रन बाए पूरी टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस तरह जंदाहा 27 रन से जीत गए।एसडी क्लब के तरफ से आदित्य 2 विकेट , सुजीत 2 विकेट ,रिशु 1 विकेट , जितेंद्र 1 विकेट लिए ।

एसडी क्लब के सुजीत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निधि हॉस्पिटल के मालिक राहुल सिंह ने दिया कल का मैच सीएनएफ क्लब और प्रियदर्शी फाउंडेशन के बीच जेपी सिन्हा स्टेडियम मै सुबह 9 बजे से खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here