कैमूर : जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 प्रतियोगिता का तीसरा मैच मंगलवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में कमलाकर क्रिकेट क्लब,भभुआ और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर के बीच हुआ जिसमें कमलाकर ने बेहद आसान मैच में मां मुंडेश्वरी को 80 रन से हरा दिया,सुबह कमलाकार के कप्तान गुपिल राय ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मां मुंडेश्वरी की टीम के सुदर्शन के शानदार अर्धशतक 43 गेंदो में 53 रन जिसमें 4 चौके व 2 छक्के शामिल रहे के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनायें सुदर्शन के अलावा ह्रदयानंद ने 10 गेंद में 23 रन 2 चौके व 2 छक्के,विकेट कीपर हर्षराज,गुपिल राय और सैयद युसूफ ने 13-13 रनो का और शुभम ने 10 रन का योगदान दिया, मां मुंडेश्वरी के तरफ से राहुल चौबे ने 27 रन खर्च करके सर्वाधिक 3 विकेट और रंजन ने 1 विकेट हासिल किया शेष बल्लेबाज रन आऊट होकर पवैलियन लौटे.

कमलाकर की टीम 161 रन का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी और विकास जुनियर की घातक गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 12.3 ओवरों में ही सभी विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना पाई जिसमें दिलीप कुमार ने 24 गेंदो में 24 रन,विनय कुमार ने 10 गेंदो में 15 रन बनाये इसके अलावा शशांक ने 7  गेंदो में 14 रन बनाये कमलाकर की ओर से विकास जुनियर ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए और गुपिल व शुभम ने 2-2 विकेट और विनीत चौहान ने 1 विकेट  हासिल किया,.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास पटेल जूनियर को उनके शानदार गेंदबाजी (5 विकेट) के लिए संघ के पुर्व  कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी सहित संघ के पुर्व पदाधिकारी ,संजय प्रेमी, अमितेश प्रताप सिंह, सुजीत पांडे, गोल्डेन अली सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग निखिल कुमार व ऑनलाइन स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया।मंगलवार को प्रतियोगिता का चौथा मैच सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ व विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here