पटना : कर्नल सीके नरयडू अंडर-ृ3 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पहली पारी के आधार पर गोवा को 3 व मेजबान बिहार को एक अंक मिले.

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अंतिम दिन गोवा ने अंतिम दिन दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 44 ओवर में 175 रन दो विकेट से आगे खेलना बुधवार को शुरू किया. 72.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.

जवाब में दूसरी पारी में बिहार ने 58.2 ओवर में खेल समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 243 रन ही बना सकी. बिहार के लिए कप्तान आकाश राज ने जहां नाबाद रहते शतक बनाया. वहीं अंकित राज ने 78 रन की अहम योगदान दिया. गोवा के लिए शुभम तरी, हैरंब परब व कैथ पिंटो ने एक-एक विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:

गोवा पहली पारी में 59.1 ओवर में 267 पर आलआउट
बिहार पहली पारी में 71.3 ओवर में 247 पर आलआउट
गोवा: वैभव गोवेंकर 128, कश्यप बकैल 108, तुनिश सावकर 43, विकेट- सूरज कश्यप 3-92, अमोद यादव 2-70, विकास झा 32-1

बिहार: दूसरी पारी में 58 .2 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन, राजेश 17, अंकित राज 78, अल्तमीश 25, आकाश राज नाबाद 100, अतिरिक्त 18, विकेट- शुभम तरी 1-56, हैरंब परव 1-46, कैथ पिंटो 1-51

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here