बक्सर : 17वी फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज आज किला मैदान में किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि युवराज चंद्र विजय सिंह ने अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया।पिंटू सिंघानिया ने बीच मैदान पर शानदार आतिशबाजी करके माहौल को और शानदार बना। दिया।

सभी सम्मानित अतिथियों ने स्वर्गीय फैज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज का उद्घाटन मैच युवराज क्रिकेट क्लब गया तथा दानापुर रेलवे के बीच खेला गया।

जिसमें कई रणजी खिलाड़ियों ने शिरकत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया।जिसमें सर्वाधिक 77 रन (68 गेंद)तरुण कुमार ने बनाया इनके अलावे सैयद सैफुल्लाह ने 40 रन (37 गेंद)निक्कू सिंह 31 तथा कप्तान गौतम यादव ने 25 रनों का योगदान किया।दानापुर रेल की तरफ से राहुल ने 2 जबकि शाहबाज आज मंगल तथा पवन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में दानापुर रेलवे ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी।जिसमें राकेश सिन्हा ने 39,मंगल महरौर ने 30, रोहित राज ने 27,केशव कुमार ने 25,नवनीत ने 19 तथा कुंदन ने नाबाद 10 रनों का योगदान किया। गया की तरफ से सुदर्शन ने 3 गौतम ने 3 तथा अमित ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इस वर्ष आयोजन को अधिक आकर्षक बनाने के लिए खिलाड़ियों के लिए कलर ड्रेस, सफेद गेंद,काला साइड स्क्रीन, तथा मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर,ड्रोन कैमरा का प्रयोग, प्रत्येक चौके छक्के पर शानदार पुरस्कार एवं चौके छक्के तथा विकेट गिरने पर आतिशबाजी इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

आज के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के अलावे डॉक्टर तनवीर फरीदी,डॉक्टर महेंद्र प्रसाद,लता श्रीवास्तव, नियमतुल्ला फरीदी,राजेश यादव, सत्यदेव प्रसाद,अखिलेश पांडे,ऋषिकेश त्रिपाठी,सेठ छन्नूलाल,ओम जी यादव,राम इकबाल सिंह,मनोज राय,गुड्डू सिंह,हैदर अली,मुकेश अग्रवाल,अजय मिश्रा,जितेंद्र ठाकुर,चंदन राय,दुर्गा प्रसाद वर्मा, संजय कुमार राय,फसीह आलम,फरह अंसारी,पंकज वर्मा, खालिद फरीदी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे इनके अलावा बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे कल का मैच सोनपुर रेलवे तथा मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।आज के मैच में अंपायर राजीव कमल मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम ऑनलाइन स्कोरर गोपाल कुमार कॉमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद,विक्की जायसवाल एवं इमरान फरीदी ने निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here