पश्चिम चंपारण : जिला क्रिकेट लीग में आज ग्रुप बी का मुकाबला मॉडर्न क्रिकेट क्लब और डायनामिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।आज तो जीत कर मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन 6 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में बनाए मॉडर्न की तरफ से बल्लेबाज सैफुल्ला में 26 अंकित ने 30 सूरज ने 34 और कुंदन ने 21 रन बनाए डायनेमिक की ओर से अरविंद ने दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी डायनामिक की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों में मुमताज 33 आदित्य जायसवाल 50 और आदित्य सिंह 66 नाबाद के बदौलत इस मुकाबले को आसानी से 20.5 ओवर में 168 रन 3 विकेट खोकर हासिल कर लिए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया।आज का मैच कप्तान आदित्य सिंह को मिला।

IMG-20230204-WA0057-300x225 पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में डायनामिक सीसी,रेनबो सीसी व सर्विस स्पोर्ट्स क्लब विजयी
रेनबो क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत

पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज ग्रुप सी के मुकाबल रेनबो क्रिकेट क्लब और महाराजा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया आज टॉस जीतकर रेनबो क्लब पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी रेनबो की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके सलामी बल्लेबाज मिथिलेश मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए मध्यक्रम भी लड़खड़ा गया लेकिन निचले क्रम पर आए Azhar अख्तर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 55 रन बनाए और टीम का स्कोर 152 तक पहुंचाया महाराजा की ओर से कामरान ने 3 विकेट राज ने दो विकेट लिए.

जवाब में खेलने उतरी महाराजा के टीम को बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गए मात्र 2 बल्लेबाज ही दहाई का अंक पार कर सके और पूरी टीम 57 के स्कोर पर सिमट गई रेनबो की ओर से रिकी ने 3 विकेट और अजहर ने चार विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजहर के हरफनमौला खेल के लिए दिया गया आज का मैच रेनबो ने 95 रन से जीत लिया।

IMG-20230204-WA0058-300x135 पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में डायनामिक सीसी,रेनबो सीसी व सर्विस स्पोर्ट्स क्लब विजयी
सर्विस स्पोर्ट्स क्लब 2 विकेट से जीता

पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज ग्रुप ई का मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया और परसौनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया आज परसों ने क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करनजीत के 66 रनों के सहारे 135 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया सर्विस करते हुए मासूम राजा ने 4 विकेट अर्जुन ने 3 विकेट और कासिम ने दो विकेट लिए।[the_ad id=”1900″

जवाब में खेलने उतरी सर्विस स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने मासूम रजा के शानदार बल्लेबाजी के सहारे संघर्षपूर्ण मुकाबले में परसौनी क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से पराजित किया मासूम राजा ने 59 रनों की पारी खेली मासूमा जाकर शानदार हरफनमौला खेल के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। परसौनी ओर से करनजीत ने दो विकेट अशोक ने दो विकेट लिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here