कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का नौवां  मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कमलाकर क्रिकेट क्लब,भभुआ और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच सोमवार को खेला गया जिसमे कमलाकर क्रिकेट क्लब ने मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया।

सुबह एमएम सीसी के कप्तान दिलीप कुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएमसीसी ने निर्धारित 35 ओवरो के मैच में 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें शशांक उपाध्याय ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके व 1 छक्के के सहायता से आक्रामक अर्धशतक लगाते हुए 83 रन,राहुल चौबे ने 33 गेंद में 8 चौका लगाते हुए 43 रन और हिमांशु शर्मा ने 13 रन और अजीत राज ने 10 रन बनाया,कमलाकार सी सी के गेंदबाजों में बायें हाथ के स्पिनर दिवान दानिश खान ने 33 रन खर्च करके 4 विकेट,गुपिल राय ने 29 रन देकर 2 विकेट और नीतीश पटेल,शुभम सिंह व धनेश चौहान ने1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लिए जरुरी 205 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कमलाकर की टीम दुसरे विकेट पर  अर्धशतकीय साझेदारी और उसके बाद तीसरे विकेट पर शतकीय साझेदारी से लक्ष्य को आसान बना दिया और 34.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें गुपिल राय ने 88 गेंद में 9 चौको की मदद से शानदार 87 रन बनाये और अभिषेक सिंह ने 54 गेंद में नाबाद 68 रन 9 चौको के मदद से और हर्षराज ने 47 गेंद में 30 रन  का योगदान दिया,मां मुंडेश्वरी की ओर से राहुल चौबे,दिलीप कुमार और अनुज सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमलाकर  के गुपिल राय को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 87 रन और 2 विकेट ) के लिए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पुर्व सचिव सह जगजीवन स्टेडियम के इंचार्ज कबीर अली ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू प्रताप पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान संघ के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह सहित खिलाड़ी शिवम सिंह,शशि सिंह, अभिमन्यु, विजय पांडेय,शुभम सिंह, मिट्ठू,दिव्यांशु,और नीरज मौजूद रहे। मंगलवार को अवकाश रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here