नालंदा : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा होने जारहे अंतर- जिला हेमन ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए नालंदा जिला हेमन ट्राफी टीम का चयन आगामी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को अलीनगर खेल मैदान मे होने जारहा है।

चयन के लिए तीन सदस्य चयन समिति का गठन किया गया है अमरेश कुमार, समशेर खान उर्फ़ पच्चू तथा प्रेम कुमार सिन्हा सदस्य बनाये गए हैँ। चयन की प्रक्रिया को आयोजित करने के लिए ज्ञान सागर संयोजक बनाये गये हैं तथा सहयोगी सोनू राज को बनाया गया है। सभी खिलाडी 9 बजे सुबह ज्ञान सागर को रिपोर्ट करेंगे ।

नालंदा जिले के खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है की बिहार क्रिकेट संघ द्वारा इस वर्ष से नियम लाया गया है, जो भी खिलाडी ट्रायल के पश्चात चयन किये जायेंगे बिहार क्रिकेट संघ मे उनका नाम भेजकर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और वही खिलाडी 2023-24 सत्र मे बिहार राज्य के लिए खेलने योग्य होंगे ।

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा सिवान मे आहूत जिला संघो की बैठक मे नालंदा जिला क्रिकेट संघ के निबंधन को रद्द करते हुए विजय कुमार की अध्यक्षता मे एडहॉक कमिटी बनायी गयी है। विजय कुमार की अध्यक्षता मे बनी कमिटी ही नालंदा ज़िले मे क्रिकेट की सभी गतिविधियों का आयोजन करने के लिए मान्य है। जो खिलाडी चयन ट्रायल मे भाग नहीं लेंगे उनका रजिस्ट्रेशन 2023-24 सत्र के लिए नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here